प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिये भजन लिरिक्स - Prabhu Mujh Anath Par Daya Kijiye Bhajan Lyrics
प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिये भजन लिरिक्स
*शायरी *
दिनानाथ अनाथ का भला मिला सहयोग
पर मुझे ना तारा तो हँसी करेंगे लोग
फ़िल्मी तर्ज - इश्क और प्यार का मजा लीजिये
प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये
मेरे घट आ गए है चरण को बढाईये
आईये करीब आके चरण को धुलायिये
हाथ मेरी माथे पर रख दीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये
रीतियों से केवटो का पार करना काम है
पार करते आप सबको केवटो का नाम है
मेरी हर बात पर गौर कीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये
चरण को धुला करके नाव में बिठाया
नाव में बिठा कर के पार पहुचाया
पार किया है तुमको मुझे तारिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये
प्रभु मुझ अनाथ पे दया कीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये
प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिये भजन लिरिक्स
Prabhu Mujh Anath Par Daya Kijiye Bhajan Lyrics Hindi
Watch New Filmi Tarj Shri Ram Bhajan Video Song With Lyrics
Singer - Mukesh Kumar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें